BEML Stock Split: 2 टुकड़ों में बंटने जा रहा है यह डिफेंस पीएसयू स्टॉक, रिकॉर्ड डेट हुई तय…

BEML Stock Split : BEML 1:2 Stock Split को लेकर निवेशकों में जबरदस्त चर्चा है। कंपनी ने 3 नवंबर 2025 को अपने ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर को दो हिस्सों में बांटने का ऐलान किया है। इसका मतलब यह हुआ कि अब एक शेयर की फेस वैल्यू ₹5 रह जाएगी। इससे शेयर की लिक्विडिटी बढ़ेगी और छोटे निवेशकों के लिए खरीदना आसान हो जाएगा।

BEML Stock Split Details

यह BEML का पहला स्टॉक स्प्लिट है, जो कंपनी के बोर्ड की मंजूरी के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में दर्ज हुआ। 3 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास BEML के शेयर होंगे, उन्हें स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा। वहीं, एक्स-डेट भी 3 नवंबर 2025 होगी, क्योंकि बाजार अब T+1 सेटलमेंट साइकिल पर काम करता है। इसका अर्थ है कि उसी दिन से यह शेयर स्प्लिट के बाद के मूल्य पर ट्रेड होना शुरू हो जाएगा।

Read More : Adani Power Q2 Results: मुनाफे में आई 11% की गिरावट, रेवेन्यू में उछाल, शेयरों में आएगी तेजी या फिर गिरावट?

BEML Stock Split Analysis

हाल ही में BEML ने ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DCIL) के साथ तीन अहम समझौते किए हैं। इन समझौतों की कुल कीमत ₹350 करोड़ बताई गई है। पहला समझौता भारत में बने पांच अलग-अलग साइज के ड्रेजर तैयार करने का है। दूसरा केबल ड्रेजर और झीलों के लिए उपकरणों की सप्लाई से जुड़ा है, जबकि तीसरा भारतीय स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराने का समझौता है। इससे कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस क्षमताएं और मजबूत होंगी।

BEML Business Model

कंपनी की ऑर्डर बुक तेजी से बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2023-24 में जहां BEML की ऑर्डर बुक ₹11,872 करोड़ थी, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर ₹14,610 करोड़ तक पहुंच गई — यानी 23% की बढ़ोतरी। यह दिखाता है कि ग्राहक और सरकारी एजेंसियां कंपनी के उत्पादों पर भरोसा कर रही हैं।

BEML Q2 Results

Q1 FY26 में BEML की इनकम मामूली रूप से घटी। पिछले साल की समान तिमाही में इनकम ₹634 करोड़ थी, जो घटकर ₹633.99 करोड़ रह गई। हालांकि कंपनी ने घाटा कम किया है — पिछले साल ₹70 करोड़ के नुकसान के मुकाबले अब घाटा घटकर ₹64 करोड़ रह गया। पिछले पांच सालों में कंपनी की इनकम में 5.86% CAGR और प्रॉफिट में 35.56% CAGR की वृद्धि हुई है। आज BEML शेयर प्राइस ₹4505 के हाई तक गया और फिर मामूली गिरावट के साथ ₹4406.40 पर बंद हुआ।

Read More : BHEL Q2 Results: डिफेंस कंपनी ने जारी किए धमाकेदार तिमाही नतीजें, 4 गुना बढ़ा मुनाफा, कल शेयर पर रहेगी नजर…

BEML Share Price Investment Plan

BEML लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1964 में हुई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है। यह रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी है। कंपनी डिफेंस, माइनिंग, कंस्ट्रक्शन, रेल और मेट्रो सेक्टर में काम करती है।
अब तक कंपनी 9,350 से ज्यादा डिफेंस व्हीकल, 18,000 रेल कोच, 2,099 मेट्रो कार, और टैंक इंजन बना चुकी है। साथ ही, कंपनी एयरोस्पेस में भी सक्रिय है और मिसाइल तथा फाइटर जेट्स के पार्ट्स बनाती है।
कुल मिलाकर कंपनी ने 33,830 मशीनें और 29,100 इंजन तैयार किए हैं और 72 देशों में 1,400 से अधिक यूनिट्स का निर्यात किया है।

Conclusion

BEML 1:2 Stock Split कंपनी के इतिहास का अहम कदम है। इससे न केवल शेयर की पहुंच खुदरा निवेशकों तक बढ़ेगी, बल्कि कंपनी की ग्रोथ कहानी भी और मजबूत होगी। बढ़ते ऑर्डर, मजबूत सरकारी सपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय विस्तार के चलते आने वाले महीनों में BEML शेयर प्राइस में और तेजी देखने को मिल सकती है।

Read More : Lancer Container Share Price: ₹15 के Penny Stock में आई तूफानी तेजी, गिरते बाजार में भी 12% चढ़ा स्टॉक, क्या है कारण?

Related Posts

മറുപടി രേഖപ്പെടുത്തുക

താങ്കളുടെ ഇമെയില്‍ വിലാസം പ്രസിദ്ധപ്പെടുത്തുകയില്ല. അവശ്യമായ ഫീല്‍ഡുകള്‍ * ആയി രേഖപ്പെടുത്തിയിരിക്കുന്നു